-->
Physics General Knowledge Questions and Answers in Hindi MCQs

Physics General Knowledge Questions and Answers in Hindi MCQs

Physics General Knowledge Questions and Answers in Hindi MCQs


Q :  तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) छोटा

(B) बड़ा

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

Q :  मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

(A) हाथ और पैर

(B) ह्रदय तथा मस्तिष्क

(C) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय

(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

Ans. B

Q :  सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

(A) वास्तविक प्रतिबिंब

(B) आभासी प्रतिबिंब

(C) दोनों

(D) सभी कथन सत्य है

Ans. A

Q :  विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल

(B) फ्लेमिंग

(C) एम्पियर

(D) फैराडे

Ans. D

Q :  किलोवाट घंटा मात्रक है ?

(A) आवेश का विद्युत

(B) विभवान्तर विद्युत

(C) ऊर्जा का

(D) शक्ति


Q :  जल में वायु का बुलबुला , जिसकी भांति व्यवहार करेगा , वह है

(A) उत्तल दर्पण

(B) अवतल लेन्स

(C) अवतल दर्पण

(D) उत्तल लेन्स


Q :  किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के सामने उसके फोकस बिंदु और वक्रता केंद्र के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा गया है। निर्मित होने वाली छवि होगी:

(A) वास्तविक और उल्टी

(B) आभासी और उल्टी

(C) आभासी और सीधी

(D) वास्तविक और सीधी


Q :  उष्मा के संचरण की विधि है—

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) ये सभी


Q :  प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं 

(A) इनवर्टर

(B) ट्रान्सफार्मर

(C) रेक्टीफायर

(D) ट्रान्समीटर


Q :  मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) अन्य


Q :  निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) आद्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।

(B) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।

(C) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।

(D) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।

0 Response to "Physics General Knowledge Questions and Answers in Hindi MCQs"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article